भाजपा में शामिल होने की खबरों को गांगुली ने बताया बकवास

कोलकाता : भारत के पूर्व कप्‍तान सौरभ गांगुली के क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद राजनीति में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने की खबरें मीडिया जगत में एक बार फिर से चल रहीहै. लेकिन गांगुली ने इस खबर को पूरी तरह से बकवास बताया. गांगुली ने कहा भाजपा ने उनसे संपर्क साधा था, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 3:08 PM

कोलकाता : भारत के पूर्व कप्‍तान सौरभ गांगुली के क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद राजनीति में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने की खबरें मीडिया जगत में एक बार फिर से चल रहीहै. लेकिन गांगुली ने इस खबर को पूरी तरह से बकवास बताया. गांगुली ने कहा भाजपा ने उनसे संपर्क साधा था, लेकिन मैंने शामिल होने से मना कर दिया.

मीडिया में ऐसी खबर चल रही थी कि गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं और उनकी भाजपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत भी हो रही है, लेकिन गांगुली के इनकार जाने केबादनिसंदेह भाजपा को झटका लगा है. क्‍योंकि पश्चिम बंगाल में अगर भाजपा क्रिकेटर सौरभ गांगुली को पार्टी में शामिल करने में कामयाब रहती तो इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि बंगाल में पार्टी के जनाधार को मजबूती मिल सकती थी.
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2014 में भी एक बार गांगुली के भाजपा में शामिल होने की खबर मीडिया जगत में जोर शोर से थी. लेकिन खुद गांगुली ने इस खबर का खंडन किया था और कहा था कि वह किसी भी पार्टी में जाने वाले हैं. हालांकि भाजपा ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन मैंने मना कर दिया.
गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट में सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल सौरभ गांगुली बंगाल में सबसे नामी चेहरा हैं. क्रिकेट जीवन में भी वह काफी मशहूर खेलाड़ी थे. टीम से बाहर होने पर पूरे देश में आंदोलन हो जाया करता था. गांगुली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट ने भी कई सफलताएं हासिल की हैं.
बहरहाल अगर भाजपा गांगुली को पार्टी में शामिल करने में कामयाब रहती तो यह सबसे बड़ी उपलब्धि होती. इन दिनों पश्चिम बंगाल में भाजपा अपनी स्थिति सुधारने में लगी हुई. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी दस्‍तक दे दी थी. पहली बार बंगाल से बड़ी संख्‍या में भाजपा के सांसद लोकसभा पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version