10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिकोणीय श्रृंखला : स्मिथ की कप्तानी पारी, इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

होबार्ट : ट्राई सीरीज के एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आज इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 304 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने मैच का एक गेंद शेष रहते, 49.5 ओवर में पूरा किया. इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस […]

होबार्ट : ट्राई सीरीज के एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आज इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 304 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने मैच का एक गेंद शेष रहते, 49.5 ओवर में पूरा किया. इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

स्टीवन स्मिथ ने विषम परिस्थितियों में नाबाद 102 रन की कप्तानी पारी खेलकर आज यहां इयान बेल के शतकीय प्रयास पर पानी फेरा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर तीन विकेट से जीत दर्ज करके त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में पहुंचने के साथ भारत को भी लाइफलाइन दी.
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से प्रभावित करने वाले स्मिथ पहली बार वनडे में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने फिर से दिखाया कि इस जिम्मेदारी में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने अपनी पारी में 95 गेंद खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया. इससे ऑस्ट्रेलिया ने 49 . 5 ओवर में सात विकेट पर 304 रन बनाकर अपना विजय अभियान जारी रखा.
स्मिथ की इस शतकीय प्रयास से बेल की 141 रन की जानदार पारी भी बेकार चली गयी. बेल ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले इंग्लैंड केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें बेल के अलावा जो रुट ( 69 ) और मोईन अली ( 46 ) ही उल्लेखनीय योगदान दे पाये. इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 303 रन बनाये थे.
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारत की फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बल मिला है, लेकिन इसके लिए उसे अपने अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया अब तीन मैच में 13 अंक लेकर खिताबी मुकाबले में पहुंच चुका है जबकि इंग्लैंड के तीन मैच में पांच अंक हैं. भारत ने अभी तक दोनों मैच गंवाये हैं.

इंग्लैंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाये. आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया.

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर इंग्लैंड ने पहले विकेट की साझेदारी में 113 रन बना लिये थे. बेल ने अपना आठवां शतक जमाया जबकि मोईन अली ने 46 रन की पारी खेली. आखिरी दस ओवर में हालांकि तस्वीर बदल गयी.अली को 23वें ओवर में जेम्स फाकनेर ने आउट किया जबकि जेम्स टेलर पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
बेल ने 125 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने जो रुट ( 69 ) के साथ तीसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया के मध्यम तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू ने बेल को 43वें ओवर में पवेलियन भेजा. एक गेंद बाद संधू ने कप्तान इयोन मोर्गन को खाता खोलने का मौका दिये बिना आउट कर दिया.

दूसरी ओर अपना आठवां वनडे अर्धशतक जमाने वाले रुट को पैट कमिंस ने पवेलियन लौटाया. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने डैथ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन किया. आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 27 रन बने जबकि तीन विकेट भी गिरे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें