Loading election data...

मयप्पन के बारे में गलत साबित हुआ श्रीनिवासन और धौनी का बयान : सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी और बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का यह कहना कि गुरुनाथ मयप्पन का चेन्नई सुपरकिंग्स से कोई लेना देना नहीं था और वह केवल क्रिकेट समर्थक था, न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल समिति ने गलत साबित किया. न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 11:35 AM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी और बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का यह कहना कि गुरुनाथ मयप्पन का चेन्नई सुपरकिंग्स से कोई लेना देना नहीं था और वह केवल क्रिकेट समर्थक था, न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल समिति ने गलत साबित किया.

न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने ने कहा, एन श्रीनिवासन और महेंद्र सिंह धौनी ने समिति के सामने अपने बयान में कहा कि गुरुनाथ मयप्पन का सीएसके की क्रिकेट गतिविधियों से कोई लेना देना नहीं था और वह केवल क्रिकेट प्रशंसक था. पीठ ने कहा, उनका यह बयान जांच समिति ने तथ्यात्मक रूप से गलत पाया. समिति ने पाया कि गुरुनाथ मयप्पन टीम अधिकारी था जिसकी मैच की संवेदनशील सूचनाओं तक पहुंच थी. ऐसी जानकारी किसी आम क्रिकेट प्रशंसक को नहीं मिल पाती हैं.

Next Article

Exit mobile version