profilePicture

रोंची और एलियोट की रिकार्ड साझेदारी, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 108 रन से हराया

डुनेडिन : ल्यूक रोंची और ग्रांट एलियोट की रिकार्ड साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पांचवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज श्रीलंका को 108 रन से हरा दिया. रोंची( नाबाद 170 ) और एलियोट ( नाबाद 104 ) ने 267 रन की अटूट साझेदारी करके विश्व रिकॉर्ड बनाया जिससे न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 12:35 PM
an image

डुनेडिन : ल्यूक रोंची और ग्रांट एलियोट की रिकार्ड साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पांचवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज श्रीलंका को 108 रन से हरा दिया. रोंची( नाबाद 170 ) और एलियोट ( नाबाद 104 ) ने 267 रन की अटूट साझेदारी करके विश्व रिकॉर्ड बनाया जिससे न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 360 रन बनाये. एक समय पर उसके पांच विकेट 93 रन पर गिर गये थे.

रोंची ने 99 गेंद की अपनी पारी में नौ छक्के और 14 चौके लगाये. उन्होंने सातवें नंबर पर उतरकर सर्वोच्च पारी खेलने का रिकॉर्ड भी बनाया. वहीं एलियोट ने 96 गेंद की पारी में 104 रन बनाये. श्रीलंका के लिए भी तिलकरत्ने दिलशान ने शतक जमाया लेकिन उनके आउट होने के बाद पारी का पतन हो गया. श्रीलंका के आखिरी आठ विकेट आठ ओवरों में 41 रन के भीतर गिर गये. श्रीलंकाई पारी छह ओवर बाकी रहते सिमट गयी. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ श्रृंखला में 3 . 1 की बढ़त बना ली.

नेल्सन में मंगलवार को खेले गये चौथे वनडे में उसके आखिरी छह विकेट सिर्फ 31 रन पर गिर गये थे. जीत के लिए 361 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पहला विकेट 93 रन पर गंवाया जब कार्यवाहक कप्तान लाहिरु तिरिमन्ने 45 के स्कोर पर आउट हुआ.

कुमार संगकारा के सस्ते में आउट होने के बाद महेला जयवर्धने (30 ) ने दिलशान के साथ पारी को आगे बढ़ाया. श्रीलंका ने 36वें ओवर में 211 रन बना लिये थे. इसके बाद हालांकि तेज गेंदबाज ट्रंेट बोल्ट ने जयवर्धने को आउट करके श्रीलंकाई पारी का पतन शुरू किया. चार गेंद बाद मिशेल मैकक्लीनागन ने दिलशान को आउट कर दिया जिसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. बोल्ट ने 44 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मैकक्लीनागन, एलियोट और टिम साउदी को दो- दो विकेट मिले.

Next Article

Exit mobile version