हरारे : जिम्बाब्वे के बायें हाथ के स्पिनर रे प्राइस ने भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की मौजूदा श्रृंखला में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है.सैतीस बरस के प्राइस आखिरी दो वनडे नहीं खेलेंगे.
उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,मैं संन्यास के लिये अपना अनुबंध खत्म होने का इंतजार कर रहा था लेकिन मैने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया है.उन्होंने कहा , मैं अगला मैच नहीं खेलूंगा. मैं संन्यास ले रहा हूं. प्राइस को पहले टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन कोच एंडी वालेर ने कहा कि वह टीम का अभिन्न हिस्सा है. उसे संन्यास से पहले एक मैच खेलने का मौका मिलने की उम्मीद थी.