चोटिल क्लार्क को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करना सही नहीं : द्रविड
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने चोटिल होने के बावजूद माइकल क्लार्क को आगामी विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करने के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई तरीका नहीं है. क्लार्क हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ दिसंबर में एडिलेड में […]
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने चोटिल होने के बावजूद माइकल क्लार्क को आगामी विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करने के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई तरीका नहीं है. क्लार्क हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ दिसंबर में एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद कोई मैच नहीं खेला है. उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के लिये 21 फरवरी तक का समय दिया गया है. उस दिन ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है.
द्रविड ने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह भावनात्मक फैसला नहीं होगा. आप यही कह सकते हो कि उन्हें यह फैसला लेना पडा. यह फैसला लेने का ऑस्ट्रेलियाई तरीका नहीं है. हमने देखा कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने विशेषकर माइकल क्लार्क के मामले में कुछ बहुत भावनात्मक फैसले लिये हैं.