ऑस्ट्रेलियन ओपन : सेरेना और वावरिंका अंतिम 16 में
मेलबर्न : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, उनकी बड़ी बहन वीनस और पुरुष वर्ग में गत चैंपियन स्टान वावरिंका ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में पहुंच गये.छठा ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने की कोशिश में जुटी शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी सेरेना ने उक्रेन की 26वीं रैंकिंग वाली एलिना स्वितोलिना को 4 – 6, 6 […]
मेलबर्न : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, उनकी बड़ी बहन वीनस और पुरुष वर्ग में गत चैंपियन स्टान वावरिंका ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में पहुंच गये.छठा ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने की कोशिश में जुटी शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी सेरेना ने उक्रेन की 26वीं रैंकिंग वाली एलिना स्वितोलिना को 4 – 6, 6 – 2, 6 – 0 से हराया.
क्रिस एवर्ट और मार्तिना नवरातिलोवा की तरह अठारह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना से अधिक खिताब सिर्फ जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ( 22 ) ने जीते हैं. सेरेना का सामना अब स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा से होगा जिसने स्विटजरलैंड की टिमिया बासिंज्की को 6 – 3, 4 – 6, 6 – 0 से हराया. पिछले साल फाइनल में रफेल नडाल को हराने वाले वावरिंका ने फिनलैंड के जार्को निएमिनेन को 6 – 4, 6 – 2, 6 – 4 से हराया.
वहीं वीनस विंलबडन 2011 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में पहुंची. उसने इटली की कामिला जियोर्जी को 4 – 6, 7 -6, 6 – 1 से हराया. अब उसका सामना पोलैंड की एग्निएस्का रेडवांस्का से होगा जिसने अमेरिका की वारवरा लेपचेंको को 6 – 0, 7 – 5 से हराया.