बोले धौनी, क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम घसीट दिया जाता है

सिडनी : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग को लेकर आखिर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि भले ही उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि उनके नाम को लेकर अटकलें हाल फिलहाल खत्म होंगी. इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 2:23 PM

सिडनी : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग को लेकर आखिर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि भले ही उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि उनके नाम को लेकर अटकलें हाल फिलहाल खत्म होंगी.

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करने वाले धौनी का नाम हितों के टकराव को लेकर लगातार आ रहा था लेकिन पिछले दो साल से उन्होंने इस पर चुप्पी साधे रखी थी. अटकलें लगायी जा रही थी कि उनका नाम उन 13 खिलाडियों की सूची में शामिल है जो आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी विवाद पर न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल समिति ने दी थी. इस सूची को अभी जारी नहीं किया गया है.

धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला से पूर्व संवाददाताओं से कहा, मैं एक चीज जानता हूं, वहां क्या है इसकी परवाह किये बिना जब भारतीय क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम घसीट दिया जाता है. अब यह मसला सुलझा लिया गया है तो कुछ नया तैयार कर लिया जाएगा. ऐसा चलता रहता है. मैं इसका आदी हो चुका हूं.

उन्होंने कहा, यदि कुछ नहीं है तब भी कुछ छोटी या बड़ी अटकलबाजी वाली कहानी आ जाती है. मुझे इन सब चीजों के साथ काम करना पड़ता है. एक कहानी समाप्त होने के बाद एक दो दिन में नयी तैयार हो सकती है. उच्चतम न्यायालय ने लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को बोर्ड के चुनावों में भाग लेने से रोक दिया है.

Next Article

Exit mobile version