मुंबई : बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. एक अंग्रजी अखबार के हवाले से खबर है कि श्रीनिवासन ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने के लिए हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है.
ज्ञात हो कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन को लेकर फैसला सुनाया था जिसके आधार पर श्रीनि के सामने दो विकल्प खुले हैं या तो वह आईपीएल को चुने या बीसीसीआई अध्यक्ष पद को.