आमिर की वापसी में अभी वक्त लगेगा : पीसीबी
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी में अभी समय लगेगा.आमिर ने इस साल सितंबर में होने वाले पांच साल के प्रतिबंध में राहत देने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) के पास आवेदन किया था. […]
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी में अभी समय लगेगा.आमिर ने इस साल सितंबर में होने वाले पांच साल के प्रतिबंध में राहत देने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) के पास आवेदन किया था. इसके बाद आईसीसी अधिकारियों ने इस सप्ताह लाहौर में आमिर का इंटरव्यू किया था. पाकिस्तानी मीडिया में इसके बाद चर्चा थी कि यह तेज गेंदबाज अगले सप्ताह क्रिकेट में वापसी कर सकता है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि संशोधित भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत हमने आमिर के प्रतिबंध की समीक्षा करने के लिये जो आवेदन किया था आईसीसी ने उस पर प्रगति की है. यदि आईसीसी उन्हें क्रिकेट शुरु करने में कुछ राहत देता है तो फिर इसके लिये हमारी व्यवस्था होगी कि राष्ट्रीय टीम में चयन करने के लिये उसके नाम पर विचार करना चाहिए या नहीं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी इस पर बात करना जल्दबाजी होगी और जब तक हम खुद उसका मूल्यांकन नहीं करते तब तक हम उसे पाकिस्तान से बाहर खेलने की अनुमति नहीं देंगे. ’’