16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली को विश्व कप में तीसरे नंबर पर ही उतारना होगा बेहतर : इयान चैपल

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को विश्व कप में तीसरे नंबर पर उतारने की सलाह दी है ताकि विरोधी टीमों की शार्टपिच गेंदों की रणनीति को नाकाम साबित किया जा सके. चैपल ने कहा , भारत का विश्व कप खिताब बचा पाना कठिन लग रहा […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को विश्व कप में तीसरे नंबर पर उतारने की सलाह दी है ताकि विरोधी टीमों की शार्टपिच गेंदों की रणनीति को नाकाम साबित किया जा सके.

चैपल ने कहा , भारत का विश्व कप खिताब बचा पाना कठिन लग रहा है. उसे यदि दोबारा खिताब जीतना है तो बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे. पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंदबाजी औसत रही लिहाजा उसमें सुधार करना होगा. उन्होंने कहा , अच्छी शुरुआत के लिए विराट कोहली को तीसरे नंबर पर ही उतारना होगा. रोहित शर्मा और कोहली शीर्षक्रम पर रहेंगे ही. चैपल ने कहा , इससे शार्टपिच गेंदों को बखूबी खेलने वाले दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मध्य में होंगे.

ऐसे में भारत के खिलाफ विरोधी टीमों की शार्टपिच गेंदों की रणनीति नाकाम हो जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को खराब फार्म से जूझ रहे शिखर धवन की जगह पारी का आगाज रोहित शर्मा के साथ स्टुअर्ट बिन्नी से कराना चाहिए. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर अपने कॉलम में लिखा , शिखर धवन आस्ट्रेलिया में चल नहीं पा रहे हैं लिहाजा पारी की शुरुआत बिन्नी से करानी चाहिए.

इससे धौनी को गेंदबाजी में भी अधिक विकल्प मिल जायेंगे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से कुछ नहीं सीखा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत बिन्नी से कराने के फैसले की भी निंदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें