12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम करना पसंद है: हसी

नयी दिल्ली : लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग में नियमित तौर पर खेलने वाले कुछ शीर्ष- विदेशी खिलाड़ियों में शामिल माइकल हसी का मानना है कि इस टी20 लीग के साथ उनका जुड़ाव इन वर्षों में और मजबूत हुआ है और उन्होंने इस दौरान भारतीय खिलाडियों के मेंटर की भूमिका भी निभाई है. चेन्नई सुपरकिंग्स की […]

नयी दिल्ली : लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग में नियमित तौर पर खेलने वाले कुछ शीर्ष- विदेशी खिलाड़ियों में शामिल माइकल हसी का मानना है कि इस टी20 लीग के साथ उनका जुड़ाव इन वर्षों में और मजबूत हुआ है और उन्होंने इस दौरान भारतीय खिलाडियों के मेंटर की भूमिका भी निभाई है.

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से छह जबकि मुंबई इंडियंस की ओर से एक सत्र में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हसी इस साल नीलामी का हिस्सा होंगे और उन्हें लीग के अपने आठवें सत्र में खेलने की उम्मीद है.

हसी ने कहा, मैं खिलाड़ी के रूप में मौजूद रहना पसंद करूंगा.आईपीएल में मैं जितने वर्ष खेला उसमें मैंने खुद को कुछ हद तक युवा खिलाडियों के मेंटर-कोच के रूप में देखा, विशेषकर युवा भारतीय खिलाड़ियों के जिनके साथ मैंने काफी अच्छे रिश्ते बनाये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2004 से 2013 के बीच 79 टेस्ट, 185 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले हसी को यकीन है कि अगर कोई फ्रंेचाइजी उन्हें चुनती है तो वह उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें