जानें ICC विश्व कप के 5 स्‍टार विकेट कीपर बल्‍लेबाज

क्रिकेट के मैदान में जितनी एक बल्‍लबाज की भूमिका होती है उससे कहीं अधिक बड़ी भूमिका में टीम का विकेट कीपर होता है. उसे पूरे मैच के दौरान अपनी चपलता को दिखाते रहना होता है. खास कर जब मुकाबला विश्व कपका हो. दुनिया के कुछ गिने-चुने विकेट कीपर बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होंने आईसीसी विश्व कप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 5:42 PM

क्रिकेट के मैदान में जितनी एक बल्‍लबाज की भूमिका होती है उससे कहीं अधिक बड़ी भूमिका में टीम का विकेट कीपर होता है. उसे पूरे मैच के दौरान अपनी चपलता को दिखाते रहना होता है. खास कर जब मुकाबला विश्व कपका हो.

दुनिया के कुछ गिने-चुने विकेट कीपर बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होंने आईसीसी विश्व कप के दौरान अपनी अमिट छाप छोड़ दी है. वैसे दुनिया के 5 विकट कीपर बल्‍लेबाजों में सबसे शीर्ष पर मौजूद हैं ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज विकेट कीपर बल्‍लेबाज एडम गिलक्रिस्‍ट. गिली ने ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से कई मैचों में विकेट कीपिंग की और अपने बल्‍लेबाजी और कीपिंग के दम पर मैच भी जीताया.
आइये दुनिया के 5 वैसे विकेट कीपर को जानें जिसने विश्व कप में अपनी अमिट छाप छोड़ दी है.
1. एडम गिलक्रिस्‍ट – ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्‍ट ने ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से लगातार तीन विश्व कप में विकेट कीपिंग की. जिसमें उन्‍होंने अपनी ऐसी छाप छोड़ी की आज भी संन्‍यास के बाद उनकी याद आती है.गिली ने 199 से 2007 के बीच विश्व कप में कुल 31 मैच खेले. जिसमें उन्‍होंने कुल 10895 रन और विकेट के पीछे 52 कैच लपके.
गिली के 2007 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में 149 रनों की लाजवाब पारी को भला कौन भूल सकता है. अपनी अहम शतकिय पारी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया को विश्व कप दिलाया. इस मैच में वह मैन ऑफ दी मैच भी चुने गये थे.
2. कुमार संगकारा – श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान और टीम के विकेट कीपर बल्‍लेबाज कुमार संगकारा दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने आईसीसी विश्व कप में अपनी बेहतरीन बल्‍लेबाजी और विकेट कीपिंग के लिए जाने जाते हैं. विश्व कप 2015 में श्रीलंकाई टीम के लिए चुने गये संगकारा अब तक विश्व कप में 30 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्‍होंने 991 रन बनाये हैं और 36 विकेट व 10 स्‍टंपिंग किये हैं.
जानें icc विश्व कप के 5 स्‍टार विकेट कीपर बल्‍लेबाज 3
3. राहुल द्रविड – भारत के पूर्व कप्‍तान और टीम के लिए संकट के समय में अहम भूमिका निभाने वाले विकेट कीपर बल्‍लेबाज राहुल द्रविड वैसे खिलाड़ी हैं जिन्‍हें विश्व कप में न केवल बल्‍लेबाजी के लिए जाना जाता है, बल्कि एक अच्‍छे विकेट कीपर के रूप में भी याद किया जाता है.
जानें icc विश्व कप के 5 स्‍टार विकेट कीपर बल्‍लेबाज 4
द्रविड ने भारत की ओर से तीन विश्व कप खेले (1999,2003 और 2007) हैं. द्रविड ने विश्व कप में कुल 22 मैच खेले हैं. जिसमें उन्‍होंने 61.43 के बेहतरीन औसत से 860 रन बनाये. विकेट कीपर के रूप में 15 कैच ओर एक स्‍टंपिंग किया है. 2003 में जब सौरभ गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय किया था, पूरे टुर्नामेंट में विकेट कीपिंग की थी.
4. एंडी फ्लावर – जिंम्‍बाब्‍वे के पूर्व विकेट कीपर बल्‍लेबाज एंडी फ्लावर अपनी टीम के लिए कुल चार विश्व कप (1992,1996,1999 और 2003) खेले. विश्व कप में कुल 30 मैच खेले और 818 रन बनाये व 11 विकेट, तीन स्‍टंपिंग किये.
5. एलेक स्टीवर्ट – इंग्‍लैंड के पूर्व विकेट कीपर बल्‍लेबाज एलेक स्‍टीवर्ट ने अपनी टीम के लिए कुल तीन विश्व कप (1992,1996 और 1999) खेले. जिसमें 21 मैचों में विकेट कीपर रहे. उन्‍होंने 21 मैचों में कुल 606 रन और 21 कैच व 2 स्‍टंपिंग किये.

Next Article

Exit mobile version