कराची : बल्लेबाज शोएब मलिक, अजहर अली तथा तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को 14 फरवरी से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरु होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने स्टैंडबाई के तौर पर रखा है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने बताया कि न्यूजीलैंड में मुख्य चयनकर्ता मोइन खान और टीम प्रबंधन से चर्चा के बाद इन तीनों खिलाडियों को कहा गया है कि जरुरत पडने पर विश्व कप के दौरान उनकी सेवाओं की जरुरत पड सकती है.
सूत्र ने कहा, ‘‘मलिक, अजहर और तनवीर को स्टैंडबाई रहने को कहा गया है जिससे कि अगर विश्व कप के दौरान फिटनेस को लेकर कोई मुद्दा होता है तो टीम प्रबंधन सुनिश्चित करना चाहता है कि जरुरत पडने उन्हें तुरंत वैकल्पिक खिलाडी मिल जाए.’’
उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पडी तो मलिक या अजहर को तनवीर के साथ भेजा जा सकता है. ये तीनों मौजूदा राष्ट्रीय वनडे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सूत्र ने बताया कि शोएब मकसूद, अहसान आदिल और वहाब रियाज की फिटनेस को लेकर मुद्दे हैं और विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में उनकी फिटनेस की जांच की जाएगी.
तेज गेंदबाज बिलावल भट्टी पहले ही न्यूजीलैंड में टीम से जुड चुके हैं जबकि विश्व कप टीम में शामिल जुनैद खान को लाहौर में ट्रेनिंग शिविर के दौरान लीग मांसपेशियों में चोट के कारण साथ नहीं ले जाया गया. सूत्र ने कहा कि दौरा चयन समिति ने स्पष्ट किया है कि जुनैद को तभी भेजा जाए जब वह शत प्रतिशत फिट हो और बोर्ड का मेडिकल पैनल उनके नाम को स्वीकृति दे.