12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल द्रविड़ की राय में न्‍यूजीलैंड है विश्‍व कप का प्रबल दावेदार

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड ने सह मेजबान न्यूजीलैंड को 14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार बताया. द्रविड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के विश्व कप विशेष शो ‘कंटेंडर्स’ में कहा, ‘उनके पास बेहतरीन तेज आक्रमण है लिहाजा मुझे ऐसा लगता है कि वे प्रबल दावेदारों […]

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड ने सह मेजबान न्यूजीलैंड को 14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार बताया. द्रविड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के विश्व कप विशेष शो ‘कंटेंडर्स’ में कहा, ‘उनके पास बेहतरीन तेज आक्रमण है लिहाजा मुझे ऐसा लगता है कि वे प्रबल दावेदारों में से होंगे.’ द्रविड का मानना है कि घरेलू मैदान पर खेलने से न्यूजीलैंड पर अधिक दबाव नहीं पडेगा.

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड बहुत छोटा देश है और क्रिकेट प्रेमियों को अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी लेकिन वे सीधे खिताब जीतने की बात नहीं करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाडियों पर उतना दबाव नहीं होगा.’ द्रविड का मानना है कि ब्रेंडन मैकुलम एक प्रेरणादायी कप्तान हैं. उन्होंने कहा, ‘दबाव में आपको कुशल रणनीतिकार की जरुरत होती है और ब्रेंडन इसमें माहिर हैं. उसे इसका अनुभव है.’

श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज केन विलियमसन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह काफी अच्छे शाट्स खेलता और जोखिम लिये बिना तेजी से रन बना सकता है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा है.’ टिम साउदी की अगुवाई में न्यूजीलैंड के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है.

द्रविड ने कहा, ‘दबाव में साउदी अच्छे यार्कर डाल लेता है जो उसकी सबसे बडी खूबी है. दबाव में यह गेंद डालना आसान नहीं होता.’ डेनियल विटोरी की मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह देखना होगा कि वह पूरे टूर्नामेंट में फिट रहता है या नहीं और वे उसका कैसे इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसकी मौजूदगी से टीम के पास अनुभव होगा जो कहीं खरीदा नहीं जा सकता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें