स्‍पॉट फिक्सिंग मामले के बाद पाक खिलाड़ी आमिर बेहतर क्रिकेटर के रूप में वापसी को तैयार

कराची : आईसीसी से घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति मिलने के बाद पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट के मैदान पर बेहतर इंसान और खिलाडी के रूप में वापसी करने का वादा किया है. आमिर पर स्पाट फिक्सिंग मामले में लगाया गया पांच साल का प्रतिबंध दो सितंबर को खत्म होने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:34 PM

कराची : आईसीसी से घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति मिलने के बाद पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट के मैदान पर बेहतर इंसान और खिलाडी के रूप में वापसी करने का वादा किया है. आमिर पर स्पाट फिक्सिंग मामले में लगाया गया पांच साल का प्रतिबंध दो सितंबर को खत्म होने वाला था.

आईसीसी ने उसे सूचित किया कि वह घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिबंध की मियाद खत्म होने पर ही लौटेगा. आमिर ने कहा, ‘यह मेरे जीवन का सबसे सुखद दिन है और मैने अपना सबक सीख लिया है. मैं बेहतर क्रिकेटर और इंसान के रूप में वापसी का वादा करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये फिलहाल पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिलना अहम है. अपना जीवन बेहतर करने का एक और मौका मिलना अल्लाह से मिली नेमत है. मैने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी से कहा है कि मैं दूसरे खिलाडियों को भी रास्ते से भटकने के परिणामों के बारे में बताउंगा.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझे सुधरने का एक और मौका मिला है. मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैने अपने जीवन के सबसे खराब पांच साल से सबक सीख लिया है.’

Next Article

Exit mobile version