कराची : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान की विश्व कप टीम को हार का डर मन से निकालने और एक खुले और सकारात्मक मन के साथ ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होने वाली क्रिकेट की इस सबसे बडी प्रतियोगिता में खेलने को कहा है.
इंजमाम ने लाहौर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं अनुभव के आधार पर कह रहा हूं. 1992 के विश्व कप में छह मैच हारने के बावजूद इमरान खान (कप्तान) ने हमें कभी भी उम्मीद खोने या मनोबल छोडने नहीं दिया. हम सकारात्मक बने रहे और नतीजा हमारे प्रतियोगिता के उलटफेर करने वाले विजेता के तौर पर उभरने के रूप में आया.
1992 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंजमाम ने कहा कि वह वर्तमान खिलाडियों को निडर होकर खेलने की भी सलाह देंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर हम सकारात्मक बने रहे और हार के डर के बिना खेलें तो मुझे यकीन है कि 1992 की तरह इस बार भी हम कई लोगों को चौंका देंगे.’