नयी दिल्लीः टी-20 वर्ल्ड कप 2016 की मेजबानी भारत को मिली है. टूर्नामेंट 11 मार्च से तीन अप्रैल के बीच खेले जायेंगे. दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की बुधवार को संपन्न हुई अहम बैठक के बाद इसकी घोषणा की गयी. इसके साथ ही आइसीसी ने वर्ष 2019 तक के अपने सभी बड़े टूर्नामेंटों की भी घोषणा कर दी है. इंगलैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को भी आइसीसी ने कुछ महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों की मेजबानी का मौका दिया है.
इंगलैंड वर्ष 2019 के वर्ल्ड कप की मेजबानी के साथ साथ चैंपियंस ट्रॉफी (एक से 19 जून, 2019) और महिला वर्ल्ड कप (चार से 27 अगस्त, 2017) की मेजबानी करेगा. वहीं, न्यूजीलैंड को वर्ष 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश वर्ष 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वर्ष 2018 के महिला टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में खेले जायेंगे. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पहला टी-20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता.
पिछली बार इसका आयोजन बांग्लादेश ने किया और ट्रॉफी पर कब्जा श्रीलंका ने जमाया. भारत 1987, 1996 और 2011 में वर्ल्ड कप मेजबानी कर चुका है. यह पहला मौका है, जब भारत को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है.