ट्राई सीरीज से भारत का बाहर होने से हैरान नहीं: बैले

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जॉर्ज बैले भारत के त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में ना पहुंचने से हैरान नहीं है और उन्होंने कहा कि वनडे श्रृंखला में उतरने से पहले टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना भारत के निराशाजनक प्रदर्शन का कारण हो सकता है. भारत श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 6:07 PM

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जॉर्ज बैले भारत के त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में ना पहुंचने से हैरान नहीं है और उन्होंने कहा कि वनडे श्रृंखला में उतरने से पहले टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना भारत के निराशाजनक प्रदर्शन का कारण हो सकता है.

भारत श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच जीतने में असफल रहा और एक तरह से सेमीफाइनल मैच बन गए कल के मुकाबले में इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम ने भारत को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला से बाहर कर दिया.

लेकिन बैले को लगता है कि ऐसा नहीं है कि विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास अब कोई उम्मीद नहीं बची है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें भारत के फाइनल में ना पहुंचने पर हैरानी हो रही है.

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है. हो सकता है कि भारत लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचता रहा हो जबकि इंग्लैंड की टीम काफी समय से वनडे की तैयारी में लगी थी.’

Next Article

Exit mobile version