18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्‍ड कप से पूर्व पाकिस्तान के पास पर्याप्त समय नहीं : अकरम

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 14 फरवरी से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे विश्व कप से पूर्व परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए पर्याप्त मैच और समय नहीं मिलने पर चिंता जताई है. अकरम ने कहा, ‘जब आप भारत को देखते हैं और यह देखते […]

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 14 फरवरी से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे विश्व कप से पूर्व परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए पर्याप्त मैच और समय नहीं मिलने पर चिंता जताई है. अकरम ने कहा, ‘जब आप भारत को देखते हैं और यह देखते हैं कि पिछले दो महीने से आस्ट्रेलिया में होने और काफी मैच खेलने के बावजूद वे संघर्ष कर रहे हैं तो चिंता पैदा होती है कि क्या पाकिस्तान को विश्व कप में अच्छी तैयारी के साथ उतरने के लिए पर्याप्त समय मिला है.’

उन्होंने जियो न्यू चैनल से कहा, ‘दोनों देशों में पिचों और हालात से सामंजस्य बैठाने में समय लगता है और अतीत में मैं कई बार इन देशों का दौरा कर चुका हूं. मुझे लगता है कि कुछ अभ्यास मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच इतनी बडी प्रतियोगिता के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं है.’

वर्ष 1992 में विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य रहे अकरम ने कहा, ‘हमें न्यूजीलैंड में पूर्ण एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलनी चाहिए थी और विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया में कुछ मैच खेलने चाहिए थे.’ अकरम ने कहा कि न्यूजीलैंड ने आज जिस तरह 63 गेंद शेष रहते पाकिस्तान को सात विकेट से हराया उससे उन्हें हैरानी होती है.

उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फार्म में है और मुझे उम्मीद थी कि वे जीत जाएंगे लेकिन मैंने यह उम्मीद नहीं की थी कि वे हमें इतनी आसानी से हरा देंगे. यह एकतरफा मुकाबला बन गया.’ अकरम ने साथ ही कहा कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अब तक न्यूजीलैंड के हालात से सामंजस्य नहीं बैठा पाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें