इस विश्व कप में महत्वपूर्ण होगी कप्तानी : फ्लेमिंग

दुबई : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीवन फ्लेमिंग का मानना है कि इस महीने शुरु हो रहे विश्व कप में कप्तानी की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने आईसीसी की वेबसाइट पर अपने कालम में लिखा ,‘‘ मेरा मानना है कि क्रिकेट एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें मैदान पर कप्तानी खेल के नतीजे पर असर डालती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 10:41 PM

दुबई : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीवन फ्लेमिंग का मानना है कि इस महीने शुरु हो रहे विश्व कप में कप्तानी की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने आईसीसी की वेबसाइट पर अपने कालम में लिखा ,‘‘ मेरा मानना है कि क्रिकेट एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें मैदान पर कप्तानी खेल के नतीजे पर असर डालती है. कोच के पास केाई ईयरपीस नहीं होता और सारे फैसले कप्तान को लेने होते हैं.’’

उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण दिया जिन्होंने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में बल्लेबाजी क्रम में उपर आने का फैसला किया और यह फैसला सही साबित हुआ. उन्होंने कहा ,‘‘ चेन्नई टीम के साथ काम करते हुए धोनी से मैने उस फैसले के बारे में पूछा और उसने कहा कि उसे भीतर से ऐसा लगा कि यह मोर्चे से अगुवाई करने का समय है. इस तरह की सकारात्मक सोच और निर्णय क्षमता का टीम पर अनुकूल असर पडता है.’’

Next Article

Exit mobile version