मुंबई : पूर्व सीसीआई अध्यक्ष और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शरद पवार मार्च में होने वाली बोर्ड की बैठक में भी हिस्सा ले सकते हैं.
गौरतलब हो कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के चलते बीसीसीआई चुनाव दो बार टल चुकी है. संभावना है कि मार्च के पहले हफ्ते में बीसीसीआई की बैठक हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में ही निर्देश दिया है कि बीसीसीआई का चुनाव छह सप्ताह में करा लेना है.
* श्रीनिवासन बीसीसीआई चुनाव के दौड़ में शामिल नहीं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अध्यक्ष पद के दौड़ में शामिल नहीं हैं. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुनावई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि श्रीनिवासन को बीसीसीआई चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. हालांकि श्रीनि के पास एक रास्ते खुले हैं. अगर वह बीसीसीआई चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो उन्हें आईपीएल छोड़ना होगा. ऐसी खबर है कि श्रीनिवासन बसीसीआई चुनाव के लिए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग में अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं.