profilePicture

पाक क्रिकेटरों ने कहा, धौनी भारत के लिये ”तुरुप का इक्‍का”

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों इंजमाम उल हक और शोएब अख्तर का मानना है कि विश्व कप में महेंद्र सिंह धौनी जैसा कप्तान होना भारत के लिये सफलता की कुंजी साबित होगा. पाकिस्तान के लिये पांच विश्व कप खेल चुके इंजमाम ने कहा , मेरा मानना है कि धौनी का कप्तान होना अहम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 4:27 PM
an image

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों इंजमाम उल हक और शोएब अख्तर का मानना है कि विश्व कप में महेंद्र सिंह धौनी जैसा कप्तान होना भारत के लिये सफलता की कुंजी साबित होगा. पाकिस्तान के लिये पांच विश्व कप खेल चुके इंजमाम ने कहा , मेरा मानना है कि धौनी का कप्तान होना अहम साबित होगा. बडे टूर्नामेंट में अनुभवी कप्तान होना जरुरी होता है. धौनी ने दबाव के हालात में भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत के पास ऐसा कप्तान है जो दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना जानता है.

शोएब ने कहा , किसी का नाम लिये बगैर मैं कहना चाहूंगा कि मैने ऐसे कप्तान देखे हैं जो दबाव में टीम के पीछे छिप जाते हैं लेकिन धोनी टीम के आगे आकर खडा रहता है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो डर के मायने नहीं जानता. इंजमाम ने कहा कि भारत के पास जीत का 60-70 प्रतिशत मौका है जबकि शोएब ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड भी जीत सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को तवज्जो नहीं देते हुए इंजमाम ने कहा , मैं आपको एक बात बताता हूं. 1992 में हम विश्व कप से एक महीना पहले ऑस्ट्रेलिया में खेलने गए थे. किसी को पता नहीं है कि हमने छह अभ्यास मैच खेले और सभी में हार गए लेकिन हमने विश्व कप जीता.
इंजमाम ने कहा , अब आस्ट्रेलिया के विकेट काफी बदल गए हैं. ये बल्लेबाजी के मददगार विकेट हैं. ऑस्ट्रेलिया में दो महीने रहकर वे इन्हें अच्छी तरह समझ गए होंगे. शोएब ने कहा , विश्व कप में हमेशा आखिर के 15-20 दिन सबसे अहम होते हैं. यह चलन 1983 से चला आ रहा है जब टीमें आखिरी दो सप्ताह में लय हासिल करती हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 1999 विश्व कप में सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि उसकी शुरुआत खराब रही थी. उन्होंने कहा , भारत और पाकिस्तान का पहला मैच ही ड्रेसिंग रुम को जीवंत कर देगा.

Next Article

Exit mobile version