पाक क्रिकेटरों ने कहा, धौनी भारत के लिये ”तुरुप का इक्का”
नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों इंजमाम उल हक और शोएब अख्तर का मानना है कि विश्व कप में महेंद्र सिंह धौनी जैसा कप्तान होना भारत के लिये सफलता की कुंजी साबित होगा. पाकिस्तान के लिये पांच विश्व कप खेल चुके इंजमाम ने कहा , मेरा मानना है कि धौनी का कप्तान होना अहम […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों इंजमाम उल हक और शोएब अख्तर का मानना है कि विश्व कप में महेंद्र सिंह धौनी जैसा कप्तान होना भारत के लिये सफलता की कुंजी साबित होगा. पाकिस्तान के लिये पांच विश्व कप खेल चुके इंजमाम ने कहा , मेरा मानना है कि धौनी का कप्तान होना अहम साबित होगा. बडे टूर्नामेंट में अनुभवी कप्तान होना जरुरी होता है. धौनी ने दबाव के हालात में भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत के पास ऐसा कप्तान है जो दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना जानता है.
शोएब ने कहा , किसी का नाम लिये बगैर मैं कहना चाहूंगा कि मैने ऐसे कप्तान देखे हैं जो दबाव में टीम के पीछे छिप जाते हैं लेकिन धोनी टीम के आगे आकर खडा रहता है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो डर के मायने नहीं जानता. इंजमाम ने कहा कि भारत के पास जीत का 60-70 प्रतिशत मौका है जबकि शोएब ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड भी जीत सकते हैं.