कोहली शतक बनाता है तो ”फ्लाइंग किस” मसला नहीं : कपिल

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि यदि विराट कोहली मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करता है तो फिर उन्हें उनकी हरकतों से कोई दिक्कत नहीं है. कपिल ने कहा, यदि विराट कोहली शतक बनाता है और फिर अपनी महिला मित्र की तरफ ‘फ्लाइंग किस’ करता है तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 5:35 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि यदि विराट कोहली मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करता है तो फिर उन्हें उनकी हरकतों से कोई दिक्कत नहीं है. कपिल ने कहा, यदि विराट कोहली शतक बनाता है और फिर अपनी महिला मित्र की तरफ ‘फ्लाइंग किस’ करता है तो मुझे इसमें दिक्कत नहीं है.

कोहली शतक बनाता है तो ''फ्लाइंग किस'' मसला नहीं : कपिल 2

मुझे तब परेशानी होगी जब कोई खिलाड़ी शून्य पर आउट होता है और ‘फ्लाइंग किस’ करता है. हम अलग-अलग युग में क्रिकेट खेले हैं और आज अलग युग है. हमें इसे स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा, हमें केवल यह नहीं सोचना चाहिए कि क्रिकेट अब भद्रजनों का खेल नहीं रहा. समय बदल गया है. मैं जिस पीढी में खेला था वह अलग थी. हम टेस्ट क्रिकेट के साथ बडे हुए थे लेकिन अब छींटाकशी, गाली गलौच और टी20 सभी स्वीकार्य है. कपिल ने भारतीय टीम के कंधे से कंधे मिलाकर गोलाकर ‘हडल’ बनाने पर ताना कसा.

उन्होंने कहा, मैं मैच से पहले मैदान टीम के इस तरह से कंधे से कंधे मिलाकर खडे होने को कभी नहीं समझ पाया. ये खिलाड़ी ड्रेसिंग रुम में क्या कर रहे होते हैं. केवल अंडे खाते हैं क्या. विश्व कप में भारत की संभावना के बारे में कपिल ने कहा कि यह 25 प्रतिशत है. इसके लिये उन्होंने बाकायदा कारण भी बताया.
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि भारत सेमीफाइनल में पहुंचेगा और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम की 25 प्रतिशत संभावना होगी. आप उससे आगे की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं. कपिल ने कहा, मेरा मानना है कि शुरुआत काफी महत्वपूर्ण है. पहले 15 ओवर तय करेंगे कि भारत कैसा प्रदर्शन करेगा. यदि हम पहले 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाते हैं तो 270 से अधिक का स्कोर बना सकते हैं. लेकिन यदि हम पहले 15 ओवरों में दो तीन विकेट गंवा देते हैं तो फिर बड़ा स्कोर खडा करना मुश्किल होगा.

Next Article

Exit mobile version