विश्व कप से इन खिलाडियों की हो सकती है छुट्टी, फैसला सात को
एडिलेड : भारत के चोटिल खिलाडियों रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं इसका फैसला सात फरवरी को किया जाएगा जब ये चारों खिलाडी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच से पूर्व कडे फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे. टीम प्रबंधन के एक शीर्ष सूत्र ने कहा, इन चारों […]
एडिलेड : भारत के चोटिल खिलाडियों रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं इसका फैसला सात फरवरी को किया जाएगा जब ये चारों खिलाडी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच से पूर्व कडे फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे.
टीम प्रबंधन के एक शीर्ष सूत्र ने कहा, इन चारों खिलाडियों का द्विस्तरीय फिटनेस परीक्षण होगा. उनका सात फरवरी को फिटनेस परीक्षण होगा और जो इसमें सफल रहेंगे उन्हें अगले दिन टज्ञूस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मैच फिटनेस साबित करनी होगी. इसके बाद ही टीम प्रबंधन फैसला करेगा. अभी कोई भी स्वदेश नहीं लौट रहा है. उन्होंने कहा कि अभी रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हें और लग रहा है कि वह पहले अभ्यास मैच तक फिट हो जाएंगे.
सूत्र ने कहा, रोहित 80 प्रतिशत फिट हैं लेकिन यही बात अन्य के बारे में नहीं कही जा सकती है. इशांत के घुटने में चोट है जबकि भुवनेश्वर का टखना चोटिल है. रविंद्र जडेजा कंधे की चोट से वापसी कर रहा है. सूत्र ने इसके साथ ही कहा कि मीडिया में गलत रिपोर्टें आयी कि टीम एडिलेड के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक पंचतारा होटल में समय बिता रही है.
उन्होंने कहा, पूरी टीम एडिलेड के इंटर कान्टिनेंटल होटल में ठहरी है. रिसार्ट में समय बिताने संबंधी कोई भी रिपोर्ट मेरी जानकारी के हिसाब से आधारहीन है. इंटर कान्टिनेंटल टीम होटल है और एडिलेड में मैचों के दौरान भी टीम यहीं ठहरी थी.