प्रतिबंध समाप्त होने के बाद खेल सकता है आमिर : सेठी

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने आज कहा कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इस साल दो सितंबर को पांच साल का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता है. पीसीबी की कार्यकारी समिति के प्रमुख सेठी ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों में संशोधन के बाद आमिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:30 PM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने आज कहा कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इस साल दो सितंबर को पांच साल का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता है. पीसीबी की कार्यकारी समिति के प्रमुख सेठी ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों में संशोधन के बाद आमिर प्रतिबंध समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल सकते हैं.

सेठी ने जियो न्यूज चैनल से कहा, पांच साल का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद उसका राष्ट्रीय टीम में चयन किया जा सकता है. हमने उसका मामला इसलिए उठाया क्योंकि हमने चोटी के वकीलों से सलाह ली और उन्होंने कहा कि आमिर को स्‍पॉट फिक्सिंग के लिये प्रतिबंधित तीनों खिलाडियों में से सबसे कडा दंड मिला है.

उन्होंने कहा, यदि हम उसका मसला नहीं उठाते तो भ्रष्टाचार निरोधक कानून में संशोधन नहीं होता. ऐसी स्थिति में पांच साल का प्रतिबंध समाप्त होने के बावजूद उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का हक हासिल करने में समय लगता.

Next Article

Exit mobile version