बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है टीम इंडिया

बुलावायोः सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया जिंबाब्वे के खिलाफ गुरुवार को चौथे वनडे में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. तीसरे वनडे में सात विकेट से मिली जीत से भारत ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली. लिहाजा अब बाकी दो मैच औपचारिकता मात्र बचे हैं. टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 8:35 AM

बुलावायोः सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया जिंबाब्वे के खिलाफ गुरुवार को चौथे वनडे में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. तीसरे वनडे में सात विकेट से मिली जीत से भारत ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली. लिहाजा अब बाकी दो मैच औपचारिकता मात्र बचे हैं. टीम प्रबंधन ऐसे में टीम संयोजन में प्रयोग कर सकता है. भारतीय टीम से प्रमुख खिलाडि़यों को आराम देकर चेतेश्वर पुजारा, परवेज रसूल, मोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जा सकता है.

अजिंक्य रहाणे को पारी की शुरुआत का और पुजारा को मध्यक्रम को मजबूती देने का जिम्मा सौंपा जा सकता है. वहीं जम्मू-कश्मीर के हरफनमौला परवेज रसूल को हरफनमौला रवींद्र जडेजा या अमित मिश्रा की जगह उतारा जा सकता है. तेज गेंदबाज मोहित के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा, क्योंकि जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अब देखना यह है कि कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म में चल रहे आर विनय कुमार की जगह मोहित को मौका देते हैं या नहीं. कप्तान विकाट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक रन बनाये हैं, जबकि अंबाती रायडू ने तीन वनडे में 101 रन जोड़े हैं. रोहित शर्मा अभी तक तीन मैचों में 35 रन बना सके हैं. उनकी नजरें अपना फॉर्म हासिल करने पर होगी. गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने अब तक नौ विकेट लिये हैं.

दूसरी ओर जिंबाब्वे के लिए तीन मैचों में तीन हार पचाना मुश्किल है. कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को अपने खिलाडि़यों को बचे हुए मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना होगा. तीनों मैचों में मेजबान के लिए बल्लेबाजी समस्या रही है और अच्छी शुरुआत का वे फायदा नहीं उठा सके हैं. जिंबाब्वे के लिए सिकंदर राजा, एल्टन चिगुंबुरा और वुसी सिबांदा ने सर्वाधिक रन बनाये, लेकिन उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करना होगा. गेंदबाजों में बीवी विटोरी और प्रोस्पर उत्सेया ने तीन-तीन विकेट लिये. उनके अलावा कोई और प्रभावित नहीं कर सका.

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे , रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, शमी अहमद, आर विनय कुमार, जयदेव उनादकट, मोहित शर्मा.

जिंबाब्वे : ब्रेंडन टेलर (कप्तान), सिकंदर रजा, तेंडेइ चतारा, माइकल चिनोया, एल्टन चिगुुंबुरा, ग्रीम क्रेमर, काइल जार्विस, टिमीसेन मारुमा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, नत्साइ एमशांग्वे, टी मुतोंबजी, वुसिमुजी सिबांदा, प्रोस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वॉलर, सीन विलियम्स.

Next Article

Exit mobile version