बीसीसीआइ दफ्तर पहुंचे श्रीनिवासन, पदभार संभाला

नयी दिल्लीः हाइकोर्ट के आदेश को धता बताते हुए एन श्रीनिवासन ने बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद का कार्यभार वापस संभाल लिया. सूत्रों के अनुसान श्रीनिवासन मंगलवार शाम को बीसीसीआइ ऑफिस पहुंचे. श्रीनिवासन किसी भी हाल में दो अगस्त को होनेवाली बीसीसीआई कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करने पर आमादा हैं, जिसमें भविष्य पर जरूरी चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 9:25 AM

नयी दिल्लीः हाइकोर्ट के आदेश को धता बताते हुए एन श्रीनिवासन ने बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद का कार्यभार वापस संभाल लिया. सूत्रों के अनुसान श्रीनिवासन मंगलवार शाम को बीसीसीआइ ऑफिस पहुंचे. श्रीनिवासन किसी भी हाल में दो अगस्त को होनेवाली बीसीसीआई कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करने पर आमादा हैं, जिसमें भविष्य पर जरूरी चर्चा होनी है.

बीसीसीआइ के जांच पैनल द्वारा श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरु नाथ मयप्पन और राज कुंद्रा को जो क्लीन चिट दी गयी थी, उसे मानने से मुंबई पुलिस और मुंबई हाइकोर्ट ने इनकार कर दिया था और बीसीसीआइ को पुलिस की जांच पूरी होने तक रु कने को कहा था, लेकिन श्रीनिवासन ने उसी पैनल की रिपोर्ट को अंतिम और स्थायी मानने की जिद करते हुए बीसीसीआइ अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाल लिया.

और मंगलवार को बोर्ड के दफ्तर पहुंच गये. वह दो अगस्त की बैठक में बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version