Loading election data...

पाकिस्‍तान का सुपड़ा साफ, विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत

नेपियर : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी गेंदबाजी को धत्ता बताते हुए आज रनों का पहाड लगाने के बाद दूसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 119 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और रोस टेलर के शतकों की मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 4:21 PM

नेपियर : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी गेंदबाजी को धत्ता बताते हुए आज रनों का पहाड लगाने के बाद दूसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 119 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और रोस टेलर के शतकों की मदद से पांच विकेट पर 369 रन बन बनाये जो पाकिस्तान के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर भी है. जवाब में पाकिस्तानी टीम 43.1 ओवर में 250 रन पर आउट हो गई.

पाकिस्तान को सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद ने शानदार शुरुआत दी लेकिन उसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. शहजाद 52 रन बनाकर स्पिनर नाथन मैकुलम की गेंद पर सीमारेखा पर कैच दे बैठे. हफीज 86 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाहिद अफरीदी सिर्फ 11 रन बना सके. इससे पहले अपना 150वां वनडे मैच खेल रहे टेलर ने न्यूजीलैंड के लिये नाबाद 102 रन बनाये जबकि विलियमसन ने 112 रन का योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 76 रन जोडे.

पाकिस्तान के खिलाफ यह न्यूजीलैंड का सर्वोच्च वनडे स्कोर है. इससे पहले उसने आकलैंड में 2011 में 311 रन बनाये थे जो उसका सर्वोच्च स्कोर था. वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड का यह पांचवां सर्वोच्च स्कोर है. इससे अधिक रन उसने सिर्फ जिम्बाब्वे और कनाडा जैसी टीमों के खिलाफ बनाये हैं. पाकिस्तान के लिये सिर्फ मोहम्मद इरफान 52 रन देकर दो विकेट ले सके. बिलावल भट्टी ने 10 ओवर में 93 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. यह पाकिस्तान के किसी भी तेज गेंदबाज का वनडे क्रिकेट में सबसे खराब प्रदर्शन है.
न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी आक्रामक रही. गुप्टिल और विलियमसन ने 18.2 ओवर में 100 रन जोड दिये. गुप्टिल को अहमद शहजाद ने आउट करके 124 रन की साझेदारी को तोडा. इस बीच विलियमसन ने र्सि 80 गेंद में 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. वह 112 रन बनाकर इरफान का शिकार हुए. टेलर ने 70 गेंद में शतक बनाया जो उनके कैरियर का 12वां शतक है.

Next Article

Exit mobile version