कपिल ने कहा, 25 प्रतिशत उम्‍मीद है भारत के विश्व कप जीतने पर

भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले दिग्‍गज क्रिकेटर कपिल देव ने कहा है कि भारत मौजूदा विश्व कप में खिताब का अल्‍प दावेदार है. हालांकि एक भारतीय होने के नाते मैं मानता हूं कि भारत को फिर से विश्व कप जीतना चाहिए. कपिल देव ने कहा कि विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 4:49 PM

भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले दिग्‍गज क्रिकेटर कपिल देव ने कहा है कि भारत मौजूदा विश्व कप में खिताब का अल्‍प दावेदार है. हालांकि एक भारतीय होने के नाते मैं मानता हूं कि भारत को फिर से विश्व कप जीतना चाहिए.

कपिल देव ने कहा कि विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम में प्रतिभावान खिलाडियों की कमी नहीं है, लेकिन उन्‍हें अपने आप को मैदान पर बेहतर करने के लिए तैयार करना होगा. अगर पिछले विश्व कप विजेता टीम की तुलना अभी के टीम से किया जाए तो यह उचित नहीं होगा. हमेशा एक जैसी स्थिति नहीं रहती है. टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो विश्व कप जीतने की मात्र 25 प्रतिशत उम्‍मीद की जा सकती है.

गौरतलब हो कि कपिल ने कल क्रिकेट पर परिचर्चा में कहा था कि क्रिकेट के मैदान पर छिंटा कसी होती रहती है. लेकिन अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर अच्‍छा प्रदर्शन करता है तो उसके कारनामे को नजरअंदाज किया जा यकता है. भारतीय टीम के आक्रामक खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में उनसे जब पूछा गया तो यह बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version