नयी दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने निराले अंदाज के कारण जाने जाते हैं. मैच जीतने के लिए जो भी रणनीति वे बनाते हैं, उसपर पूरी शांति के साथ अमल करते हैं, तभी तो पूरी दुनिया उन्हें कैप्टन कूल के नाम से जानती है. अब जबकि क्रिकेट का विश्वकप शुरू होने में महज कुछ दिन ही शेष हैं और सभी टीमें क्रिकेट की तैयारियों में जुटीं हैं, धौनी अपनी टीम के सदस्यों को मानसिक सुकून देने में जुटे हैं.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आईसीसी विश्व कप से पहले कुछ समय के लिये क्रिकेट से ध्यान हटाने के उद्देश्य से अपने तीन साथियों के साथ एडिलेड के बाहरी क्षेत्र में स्थित एडवेंचर पार्क में दो दिन तक ‘ट्रैकिंग और फिशिंग’ करने के लिये निकल गये हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज तथा चोटिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार तथा स्टैंड बाई तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इस दौरे पर गये हैं जबकि कुछ अन्य खिलाड़ी अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिये अलग अलग शहर गये हैं. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, धौनी, भुवी, इशांत और मोहित एडिलेड से लगभग 150 किमी दूर स्थित कृत्रिम ‘एडवेंचर स्पोर्ट पार्क’ गये हैं. इस ‘एडवेंचर स्पोर्ट पार्क’ में ट्रैकिंग, फिशिंग और वोटिंग जैसी सभी सुविधाएं हैं. वे दो दिन तक वहां रहेंगे और पांच फरवरी को टीम होटल में लौटेंगे.