विश्व कप से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, शीर्ष खिलाड़ी अनफिट

नयी दिल्ली : विश्वकप 2011 के हीरो युवराज सिंह को विश्वकप 2015 की टीम में जगह नहीं मिली. यहां तक कि जब वर्ल्डकप के लिए 30 सदस्यीय टीम की घोषणा की गयी, तो उसमें भी युवराज को नजर अंदाज कर दिया गया था. चयनकर्ताओं के इस निर्णय पर कई सवाल उठाये गये, लेकिन युवराज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 1:02 PM

नयी दिल्ली : विश्वकप 2011 के हीरो युवराज सिंह को विश्वकप 2015 की टीम में जगह नहीं मिली. यहां तक कि जब वर्ल्डकप के लिए 30 सदस्यीय टीम की घोषणा की गयी, तो उसमें भी युवराज को नजर अंदाज कर दिया गया था. चयनकर्ताओं के इस निर्णय पर कई सवाल उठाये गये, लेकिन युवराज की फिटनेस उनके जीवन की विलेन बन गयी. अब जबकि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और फिटनेस टेस्ट में खरे नहीं भी उतर सकते हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि युवराज सिंह की टीम में वापसी हो सकती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस सवालों के घेरे में है. सात फरवरी को इन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है, अगर उक्त खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट को पास करने में असमर्थ रहते हैं, तो युवराज सिंह को वापस टीम में बुलाना चयनकर्ताओं की मजबूरी होगी. अब देखना यह है कि क्या युवराज का बल्ला एक बार फिर विश्वकप में चल सकता है?

Next Article

Exit mobile version