विश्वकप क्रिकेट का आगाज 14 फरवरी से हो रहा है. इसके लिए काउंट डाउन शुरू हो चुका है, सभी टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए बेताब हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत अच्छा खेल रही है और अपने होम ग्राउंड पर भी खेल रही है, इसलिए टीम का उत्साह चरम पर है और टीम अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश कर रही है. वहीं भारतीय टीम पिछले कुछ सीरीज से खराब प्रदर्शन कर रही है, जिसके कारण उसके सामने खिताब बचाने की चुनौती भी है. विश्वकप क्रिकेट 2015 का बादशाह कौन होगा, यह बात तो समय तय करेगा, लेकिन और भी कई ऐसी बातें हैं, जिनपर पूरे विश्व की नजर रहेगी. पूरा विश्व यह जानना चाहेगा कि आखिर कौन सा बल्लेबाज इस विश्वकप का हीरो होगा?
सभी टीमों पर अगर हम नजर डालें, तो कई बल्लेबाज ऐसे नजर आते हैं, जिनके बल्ले का जादू इस विश्वकप में दिखेगा. भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ,दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स,श्रीलंका के कुमार संगकारा और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं.
विराट कोहली :भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला अच्छे से चल रहा है. आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली अभी दूसरे नंबर पर हैं और महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट टीम से संन्यास के बाद कोहली ही टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं और उनकी ऊर्जा विश्वकप में भी देखने को मिलेगी. वेस्ट इंडीज के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने भी विराट कोहली की प्रशंसा की है और कहा है कि विश्वकप में उनपर लोगों की नजर रहेगी.
एबी डिविलियर्स : दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का जादू अभी सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में उन्होंने एकदिवसीय मैच में 33 बॉल में सैकड़ा जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया है और आईसीसी रैंकिंग में डिविलियर्स नंबर वन पर हैं.डिविलियर्स अभी दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. उनका बल्ला इस कदर रन उगलता है कि उन्हें नजर अंदाज करना संभव ही नहीं है. यह बात दीगर है कि दक्षिण अफ्रीका अभी तक किसी चैंपियनशिप को जीतने में सफल नहीं रहा है लेकिन डिविलियर्स की योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाना बेमानी है.
डेविड वार्नर : ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर पर विश्वकप में हाई लाइटेड रहेंगे. वार्नर ने बयान भी दिया है कि हम विश्वकप जीत कर रहेंगे. हमारी टीम जीतने के लिए खेल रही है. भारत के साथ खेले गये टेस्ट सीरीज और ट्राई सीरीज में वार्नर का शानदार प्रदर्शन रहा है.
कुमार संगकारा : श्रीलंका के वर्सेटाइल खिलाड़ी कुमार संगकारा को विश्वकप में कम करके नहीं आंका जा सकता है. संगकारा क्रिकेट के हर फॉरमेट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते रहे हैं. संगकारा फिलहाल आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं और वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. लेकिन संगकारा का बल्ला हमेशा उनका साथ देता है. इसलिए इस विश्वकप में कुमार संगकारा भी लोगों की नजरों पर छाये रहेंगे.
स्टीवन स्मिथ : स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के युवा कप्तान हैं. उनका बल्ला अपने देश के लिए लगातार रन बटोर रहा है. उनमें काफी ऊर्जा है, भविष्य को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्टीवन स्मिथ को टीम की कप्तानी भी सौंप दी है. स्मिथ का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.
क्रिस गेल : वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का बल्ला करिश्माई है और जब वह चलता है, तो कोई भी गेंदबाज उनके सामने नहीं टिकता है. ऐसे में विश्वकप के दौरान वे गेंदबाजों का क्या हाल करेंगे, यह देखने के लिए हर क्रिकेट प्रेमी उत्सुक रहता है. क्रिकेट के जानकार भी क्रिस गेल को वेस्ट इंडीज के लिए तुरूप का पत्ता बताते हैं. अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में किस क्रिकेटर पर लोगों की नजर रहेगी और किसे मिलेगा गोल्डन बैट?