बेसबॉल के बल्ले से अभ्यास कर रहे हैं माइकल क्लॉर्क

ब्रिसबेन : फिटनेस की समस्या से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लॉर्क ने विश्वकप से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए नेट पर बेसबॉल के बल्ले से अभ्यास किया.एलेन बॉर्डर मैदान पर लंबे नेट अभ्यास के दौरान क्लार्क ने जमकर बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया को कल बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 5:18 PM

ब्रिसबेन : फिटनेस की समस्या से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लॉर्क ने विश्वकप से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए नेट पर बेसबॉल के बल्ले से अभ्यास किया.एलेन बॉर्डर मैदान पर लंबे नेट अभ्यास के दौरान क्लार्क ने जमकर बल्लेबाजी की.

ऑस्ट्रेलिया को कल बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन का मानना है कि क्लॉर्क ही विश्व कप में आस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे. उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा , हमें पता है कि वह वापसी के लिए तैयार हैं और हम चाहते हैं कि वह खेले. वह टीम का कप्तान है और विश्व कप में भी कप्तानी करेगा.

अगले दो मैच खेलने के बाद वह पूरी तरह तैयार हो जायेगा. क्लार्क ने बेसबॉल बल्ला इस्तेमाल करने के बारे में कहा कि नेट पर वह हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा , मेडिकल स्टॉफ की राय से मंैने काम किया. फिलहाल सभी बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, मैं चार साल से ऐसा कर रहा हूं. फील्डिंग कोच माइक यंग ने मुझे इसकी सलाह दी थी. इससे मैं गेंद को करीब से देख पाता हूं.

Next Article

Exit mobile version