विश्व कप 2015 : भ्रष्‍टाचार मुक्‍त आयोजन बड़ी चुनौती

विश्व कप 2015 का आगाज 14 फरवरी से होने वाला है. शुरूआती मैच में चार दिग्‍गज टीम आमने-सामने होगी. ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका व इंग्‍लैंड और न्यूजीलैंड एक-दूसरे साथ भिड़ेंगे. फरवरी से लेकर मार्च आखिर तक चलने वाला क्रिकेट का महाकुंभ सफलता पूर्वक समाप्‍त हो इसको लेकर आयोजन समिति कई दिनों से लगी हुई है. आईसीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 7:42 PM

विश्व कप 2015 का आगाज 14 फरवरी से होने वाला है. शुरूआती मैच में चार दिग्‍गज टीम आमने-सामने होगी. ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका व इंग्‍लैंड और न्यूजीलैंड एक-दूसरे साथ भिड़ेंगे. फरवरी से लेकर मार्च आखिर तक चलने वाला क्रिकेट का महाकुंभ सफलता पूर्वक समाप्‍त हो इसको लेकर आयोजन समिति कई दिनों से लगी हुई है.

आईसीसी के मुख्‍य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि विश्व कप को सुरक्षित और भ्रष्‍टाचार मुक्‍त आयोजित करना बड़ी चुनौती है, लेकिन इसके लिए हम लगे हुए हैं. रिचर्डसन ने बताया कि इस विश्व कप में खिलाडियों के रहने-खाने और यात्रा के अलावा सबसे अधिक खर्च सुरक्षा पर किया जा रहा है.

रिचर्डसन ने बताया कि विश्व कप में सुरक्षा के साथ-साथ जो सबसे बड़ी समस्‍या है वह है स्‍पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग. उन्‍होंने बताया कि विश्व कप को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त बनाने के लिए भ्रष्‍टाचार इकाई और पुलिस की टीम दिन-रात लगी हुई है. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में ऑस्‍ट्रेलिया में आतंकी हमला हुआ था. जिससे मद्देनजर विश्व कप पर हाई सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version