पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण को डाक्टरेट की मानद उपाधि
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को आज यहां टेरी यूनिवर्सिटी ने अपने सातवें दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 40 वर्षीय लक्ष्मण को तीन अन्य हस्तियों के साथ डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. जिन अन्य को […]
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को आज यहां टेरी यूनिवर्सिटी ने अपने सातवें दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 40 वर्षीय लक्ष्मण को तीन अन्य हस्तियों के साथ डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
जिन अन्य को इस उपाधि से सम्मानित किया गया उनमें ईस्ट तिमोर के राष्ट्रपति जोस मैनुएल रोमोस होर्ता, यूनिलिवर के सीईओ पाल पोलमैन और हिताची कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हिरोकी निकानिशी शामिल हैं. लक्ष्मण ने डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने के बाद कहा, मैं खुश हूं क्योंकि मैं डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन मैंने देश की तरफ से खेलकर अपना सपना सच किया.
यह सही समय है जबकि युवा अपनी निजी आंकांक्षाओं को समझें और देश का मान बढायें. लक्ष्मण ने अपने करियर में 134 टेस्ट मैच में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाये. उन्होंने इसके अलावा 86 वनडे मैचों में 2338 रन बनाये.