पाक क्रिकेटर आमिर ने कहा, अच्छा इंसान बनना चाहता हूं

कराची : पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आज लाहौर में शौकत खानुम मेमोरियल कैंसर अस्पताल का दौरा किया और कहा कि वह अब अच्छा इंसान बनना चाहते हैं. आमिर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दे दी है हालांकि स्पाट फिक्सिंग के लिये उन पर लगा प्रतिबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 9:54 PM

कराची : पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आज लाहौर में शौकत खानुम मेमोरियल कैंसर अस्पताल का दौरा किया और कहा कि वह अब अच्छा इंसान बनना चाहते हैं. आमिर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दे दी है हालांकि स्पाट फिक्सिंग के लिये उन पर लगा प्रतिबंध सितंबर में समाप्त होगा.

वह इमरान खान के इस अस्पताल में गये और उन्होंने वहां उपचार करा रहे बच्चों के साथ मैत्री मैच भी खेला. उन्होंने कहा, अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिये मुझे लंबा रास्ता तय करना है. मैं केवल घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं. यह दौरा अच्छा इंसान बनने की मेरी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

Next Article

Exit mobile version