ग्रेंके शतरंज क्लासिक में आनंद ने बकरोट से ड्रा खेला
बादेन-बादेन ( जर्मनी ) : भारत के विश्वनाथन आनंद ने ग्रेंके शतरंज क्लासिक में लगातार तीसरा ड्रा खेला और फ्रांस के एटिने बकरोट के साथ तीसरे दौर में अंक बांटने के कारण वह संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं.पिछले दौर में जर्मनी के अर्कादिज नैडिश के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बावजूद पूरा […]
बादेन-बादेन ( जर्मनी ) : भारत के विश्वनाथन आनंद ने ग्रेंके शतरंज क्लासिक में लगातार तीसरा ड्रा खेला और फ्रांस के एटिने बकरोट के साथ तीसरे दौर में अंक बांटने के कारण वह संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं.पिछले दौर में जर्मनी के अर्कादिज नैडिश के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बावजूद पूरा अंक हासिल करने में नाकाम रहे आनंद ने काले मोहरों से किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया. उन्होंने बर्लिन डिफेन्स अपनाया और बकरोट के खिलाफ जीत की कोशिश नहीं की. बकरोट भी ड्रा से संतुष्ट लग रहे थे.
नैडिश ने हालांकि टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया. उन्होंने एक करीबी मुकाबले में नार्वे के विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन को हराया. इस जीत से नैडिश ने इटली के फैबियानो कारुआना के साथ संयुक्त बढत हासिल कर ली है. कारुआना ने खराब फार्म में चल रहे आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को हराया.
आठ खिलाडियों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट की अगली बाजी में भी परिणाम निकला. इंग्लैंड के माइकल एडम्स ने जर्मन ग्रैंडमास्टर डेविड बारामिट्ज को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की.
नैडिश और कारुआना के अब संभावित तीन में से दो – दो अंक हैं. आनंद, बकरोट, कार्लसन और एडम्स के समान 1.5 अंक हैं. आरोनियन और बारामिट्ज के एक – एक अंक हैं. वर्ष के इस दूसरे सुपर टूर्नामेंट में अभी चार दौर की बाजियां खेली जानी हैं.