विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के नाम अनोखा रिकार्ड
नयी दिल्ली : विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 15 फरवरी को विश्व कप का हाईवोलटेज मैच होना है. भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में सबसे अधिक अगर किसी खिलाड़ी की कमी खलेगी तो वो हैं क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर. विश्व कप में […]
नयी दिल्ली : विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 15 फरवरी को विश्व कप का हाईवोलटेज मैच होना है. भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में सबसे अधिक अगर किसी खिलाड़ी की कमी खलेगी तो वो हैं क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर.
विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड सबसे बेहतरीन रहा है. उनके रिकार्ड के आस-पास भी कोई खिलाड़ी नजर नहीं आता है. चाहे रन के मामले में हो या चौके, छक्के के मामले में कोई भी खिलाड़ी दूर-दूर तक नजर नहीं आता है जो उनका रिकार्ड तो़ड़ पाये. सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट कैरीयर में कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं. उन्हें सचिन रिकार्ड तेंदुलकर के नाम से भी जाना जाता है.
सचिन तेंदुलकर ने कुल पांच विश्व कप मैच में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने कुल 2278 रन बनाये हैं. विश्व कप में उनका उच्च स्कोर 152 रन है. सचिन तेंदुलकर ने चौकों और छक्कों में भी रिकार्ड बनाया है. 6 शतक और 15 अर्धशतक जमाने वाले सचिन ने कुल 241 चौके और 27 छक्के लगाये हैं. जो की अपने आप में रिकार्ड है.
* एक नजर विश्व कप में सबसे अधिक रन का रिकार्ड
सचिन तेंदुलकर – 1996-2011, कुल – 5 विश्व कप, कुल रन – 2278, उच्च स्कोर- 152, शतक – 6, अर्धशतक – 15, चौके – 241 और छक्के – 27.
रिकी पोंटिंग – 1996-2011, कुल – 4 विश्व कप, कुल रन- 1743, उच्च स्कोर – 140, शतक – 5, अर्धशतक – 6, चौके – 145, छक्का – 31.
ब्रायन लारा – 1992-2007, कुल – 4 विश्व कप, कुल रन – 1225, उच्च स्कोर – 116, शतक – 2, अर्धशतक – 7, चौके – 124, छक्के – 17.
* जो खिलाड़ी सचिन के रिकार्ड तोड़ सकते हैं
संगकारा – कुमार संगकारा मौजूदा विश्व कप टीम में शामिल हैं. उनका फॉर्म भी अच्छा चल रहा है. उन्होंने 2003-2011 के बीच कुल 4 विश्व कप में हिस्सा लिया है. संगकारा ने कुल 991 रन बनाया है. विश्व कप में उनका उच्च स्कोर 111 रन रहा है. एक शतक और 7 अर्धशतक लगाने वाले संगकारा ने 90 चौके और 7 छक्का जमाया है.
महेला जयवर्धने – जयवर्धने 1999 से लेकर 2011 के बीच कुल चार विश्व कप में हिस्सा लिया है. मौजूदा श्रीलंकाई टीम में जयवर्धने शामिल हैं. उन्होंने अब तक विश्व कप में कुल 975 रन बनाये हैं. जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. जयवर्धने ने 90 चौके और 11 छक्के जमाये हैं.