17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब फॉर्म से उबरने के लिए विकेट टु विकेट गेंदबाजी करें गेंदबाज : वेंकटेश प्रसाद

नयी दिल्ली : विश्वकप से पहले खराब फॉर्म से जूझ रही टीम इंडिया को सलाह देते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद चाहते हैं कि खराब फार्म से जूझ रही तेज गेंदबाजी की तिकड़ी उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को 14 फरवरी से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप […]

नयी दिल्ली : विश्वकप से पहले खराब फॉर्म से जूझ रही टीम इंडिया को सलाह देते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद चाहते हैं कि खराब फार्म से जूझ रही तेज गेंदबाजी की तिकड़ी उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को 14 फरवरी से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप में बहुत अधिक विविधतापूर्ण गेंदबाजी करने के बजाय विकेट टु विकेट गेंदबाजी करने पर ध्यान देना चाहिए.

भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 15 फरवरी को एडिलेड में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.वेंकटेश ने कहा, उन्हें केवल विकेट टु विकेट गेंदबाजी करनी चाहिए. कुछ भी विशेष आजमाने की जरूरत नहीं है. इस तरह के छोटे प्रारुपों में आपको कसी हुई गेंदबाजी करनी चाहिए और बल्लेबाज को शॉट लगाने के लिए मौका नहीं देना चाहिए. हमारे गेंदबाजों को यह आदत विकसित करने की जरूरत है. वेकेंटेश 1996 और 1999 विश्व कप में खेले चुके हैं. वह भारत की 2007 की टी20 विश्व चैंपियन टीम के गेंदबाजी कोच थे. वह टीम के फॉर्म से थोड़ा चिंतित हैं.

उन्होंने इस संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, किसी हद तक हां. खिलाड़ियों को अब दो सप्ताह के विश्राम का समय मिला है. उनके पास ऑस्ट्रेलियाई दौरे की कमजोरियों को दूर करने के लिए समय है. उन्होंने भले ही अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन विश्व कप नयी शुरुआत है. भारत की 1996 और 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वेंकटेश ने कहा, केवल पाकिस्तान के खिलाफ एक जीत से आगे के मैचों के लिए उनका मनोबल काफी बढ़ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें