राहुल द्रविड़ की राय, श्रीलंका की टीम सबसे संतुलित

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड का मानना है कि श्रीलंका के पास बेहतरीन टीम है और 14 फरवरी से शुरु हो रहे विश्व कप में वह सबसे संतुलित टीमों में से है. द्रविड ने कहा , श्रीलंकाई टीम बेहतरीन है और काफी संतुलित भी. उनके पास काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 6:52 PM

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड का मानना है कि श्रीलंका के पास बेहतरीन टीम है और 14 फरवरी से शुरु हो रहे विश्व कप में वह सबसे संतुलित टीमों में से है. द्रविड ने कहा , श्रीलंकाई टीम बेहतरीन है और काफी संतुलित भी. उनके पास काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं जिनमें संगकारा, जयवर्धने और दिलशान शामिल हैं.

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर विश्व कप के खास शो ‘कंटेंडर्स’ पर कहा , उनके पास कुछ बेहतरीन स्पिनर भी हैं जिनमें रंगाना हेराथ, सचित्रा सेनानायके शामिल हैं. इनके साथ ही कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज भी श्रीलंकाई टीम में हैं. पिछले साल की उपविजेता श्रीलंकाई टीम ने 1996 में विश्व कप जीता था. इस बार भले ही वह खिताब की प्रबल दावेदार नहीं हो लेकिन द्रविड का मानना है कि वह काफी संतुलित टीम है.

उन्होंने कहा , श्रीलंका की टीम का तालमेल जबर्दस्त है. वे साथ में अभ्यास करते हैं. अंतरराष्ट्रीय टीम में यह बहुत कम देखने को मिलता है कि खिलाड़ी एक शहर में रहते हों और साथ में अभ्यास करते हों. उन्होंने कहा , श्रीलंकाई टीम हमेशा काफी प्रतिस्पर्धी होती है और खिलाडियों को अपनी भूमिका के बारे में बखूबी पता होता है. वे एक दूसरे के खेल को बखूबी समझते हैं जिससे काफी फर्क पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version