अभ्यास मैच में माइकल क्लॉर्क ने बनाये 34 रन

ब्रिसबेन : विश्व कप के लिये अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश में जुटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी की. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आमंत्रण एकादश की ओर से खेलते हुए क्लार्क ने दो ओवर फेंके. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को 194 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 6:57 PM

ब्रिसबेन : विश्व कप के लिये अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश में जुटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी की. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आमंत्रण एकादश की ओर से खेलते हुए क्लार्क ने दो ओवर फेंके. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को 194 रन का लक्ष्य दिया. हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे क्लार्क ने एस्टन टर्नर की गेंद पर कैच भी लपका. उन्होंने 50 में से 32 ओवर फील्डिंग की.

क्लार्क ने बल्लेबाजी के दौरान 47 मिनट की पारी में 36 गेंदों का सामना करके 34 रन बनाये जिसमें छह चौके शामिल थे. वह शब्बीर रहमान की गेंद पर आउट हुए. क्लार्क ने बाद में कहा कि वह अपनी प्रगति से संतुष्ट हैं लेकिन स्वीकार किया कि अभी भी विश्व कप के लिये वह सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करने से दूर हैं.

उन्होंने कहा , मैं नेट पर पिछले तीन सप्ताह से गेंदबाजी कर रहा हूं. कप्तान को गेंदबाजी की जरुरत थी तो मैने की और मुझे खुशी है कि मैं गेंदबाजी कर सका. उन्होंने कहा , अभी भी विश्व कप के लिये मैच फिटनेस हासिल करने में समय है लेकिन अच्छी बात यह है कि मेरे पास समय है. क्लार्क कल एडीलेड जायेंगे जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम एकत्र हो रही है. वह रविवार को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे लेकिन अगले सप्ताह एमसीजी पर संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अभ्यास मैच खेल सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version