मुंबई : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने आज दावा किया कि पिछले महीने उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव या उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है.
वर्मा ने आज पत्रकारों से कहा , 22 जनवरी के उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार बीसीसीआई में व्यावसायिक हित रखने वाला कोई भी अधिकारी हितों के टकराव के कारण चुनाव में खड़ा नहीं हो सकता. यादव और शुक्ला दोनों के बीसीसीआई में व्यावसायिक हित हैं लिहाजा अगर वे चुनाव लडते हैं तो यह अदालत की अवमानना होगी. वर्मा ने कहा कि यादव का बेटा आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम का कर्मचारी है जिसकी मालिक इंडिया सीमेंट्स है. श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक हैं.