हैदराबाद : पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने आज भारतीय क्रिकेटप्रेमियों से अपील की कि विश्व कप में खराब दौर से गुजरने पर भी वे टीम का समर्थन करें. उन्होंने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा , मुझे लगता है कि प्रशंसकों को मार्गदर्शन की जरुरत है. हम सभी मैच देखते समय भावुक हो जाते हैं. कई बार खराब भाषा का इस्तेमाल भी करते हैं. मैने लोगों को ऐसा करते देखा है. ऐसे में कमेंटेटर अच्छी भूमिका निभा सकते हैं. वे प्रशंसकों का सही दिशा में मार्गदर्शन कर सकते हैं.
उन्होंने कहा , कमेंटेटरों पर यह बडी जिम्मेदारी होगी. वे किस भाषा का इस्तेमाल करते हैं और कितने भावुक होते हैं, इसका असर प्रशंसकों पर भी पडता है. उन्होंने कहा , यह 2003 में हुआ जब प्रशंसकों ने मोहम्मद कैफ और राहुल द्रविड के घरों पर पत्थर फेंके. हम ऐसी चीजें नहीं देखना चाहते.