नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने निलंबित स्पिनर प्रज्ञान ओझा के एक्शन को मंजूरी दे दी है जिससे वह हिमाचल प्रदेश के खिलाफ कल से शुरु हो रहे रणजी मैच में हैदराबाद के लिये खेल सकेंगे. ओझा ने हैदराबाद से बातचीत में कहा , मुझे आज ही बीसीसीआई से क्लीन चिट मिली. मुझे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया है कि मेरा एक्शन वैध है और मैं प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं कल से हैदराबाद के लिये रणजी मैच खेलूंगा. मेरे लिये यह दौर काफी खराब रहा जो उम्मीद है कि खत्म हो गया है.
तकनीकी दिक्कत के बारे में पूछने पर ओझा ने कहा , गेंद फेंकते समय कुछ समस्या पैदा हो रही थी. चूंकि मैं लगातार खेल रहा था तो मैने ध्यान नहीं दिया. चेन्नई में विशेषज्ञों की टीम ने मेरे साथ काम किया और समस्या से निजात दिलाई.
ओझा पर पिछले दिसंबर में निलंबन लगाया गया था. उसने कहा , यह मेरे और मेरे परिवार के लिये जज्बाती रुप से काफी कठिन समय था. लेकिन मैं बीसीसीआई और चेन्नई टेस्टिंग सेंटर को धन्यवाद दूंगा. मैं कोच दिवाकर वासु और वेंकट रमन्ना का खास तौर पर शुक्रगुजार हूं.