भारत के साथ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम का लय में आना जरूरी : शहरयार खान

कराची : आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सतर्क हो गया है. बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान का कहना है कि पाकिस्तानी टीम को 15 फरवरी को एडीलेड में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच से पहले लय में आ जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:49 AM

कराची : आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सतर्क हो गया है. बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान का कहना है कि पाकिस्तानी टीम को 15 फरवरी को एडीलेड में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच से पहले लय में आ जाना चाहिए.

शहरयार ने जियो सुपर चैनल से कहा, हां मैं टीम के प्रदर्शन को लेकर चिंतित हूं और मुझे उम्मीद है कि टीम प्रबंधन अभ्यास मैचों में चीजें दुरुस्त कर लेगा. उन्होंने कहा, भारत के खिलाफ पहला मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और टीम को अभ्यास मैचों में लय हासिल कर मैच के लिए तैयार होना चाहिए. पाकिस्तान भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा.
पाकिस्तान हाल में न्यूजीलैंड में दो मैचों की वनडे श्रृंखला और दो अभ्यास मैच हार गया था जिससे विश्व कप में उसकी संभावनाओं को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में चिंताएं पैदा हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version