क्रिकेट प्रेमियों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, लाखों टिकट बिके
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार क्रिकेट प्रेमियों पर चढ़ चुका है. महज आठ दिन बाद क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है. हर क्रिकेट प्रेमी इस आयोजन का साक्षी बनना चाहता है. पूरी दुनिया से लोग ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहुंचने लगे हैं. आईसीसी के अनुसार अभी तक 750,000 टिकट बिक चुके हैं. अनुमानों की […]
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार क्रिकेट प्रेमियों पर चढ़ चुका है. महज आठ दिन बाद क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है. हर क्रिकेट प्रेमी इस आयोजन का साक्षी बनना चाहता है. पूरी दुनिया से लोग ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहुंचने लगे हैं. आईसीसी के अनुसार अभी तक 750,000 टिकट बिक चुके हैं. अनुमानों की मानें तो दस लाख से अधिक लोग मैच देखने पहुंचने वाले हैं.
आईसीसी ने क्रिकेट प्रेमियों से गुजारिश की है कि रोचक मुकाबलों के लिए अच्छी सीटों की संख्या पर्याप्त है, इसलिए वे नि: संकोच टिकट खरीदें और निराशा को हावी न होने दें.
आईसीसी की चीफ एक्सक्यूटिव डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, इस बार विश्वकप का मुकाबला काफी संघर्षपूण और रोचक होगा. इसलिए हम क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह करते हैं कि अपनी टीम को चियरअप करने के लिए मैच देखने जरूर आयें.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 23 वर्ष पूर्व 1992 में क्रिकेट विश्वकप का आयोजन किया था.यहां विश्वस्तरीय क्रिकेट ग्राउंड हैं, यहां आकर क्रिकेट प्रेमी अपनी छुट्टी को यादगार बना सकते हैं. तो फिर देर किस बात की है, विश्वकप की टिकट बुक कीजिए और अपनी टीम को चियरअप करने के लिए तैयार हो जायें.