विश्वकप खेलने के प्रति आश्वस्त नहीं दिख रहे हैं माइकल क्लार्क

एडीलेड : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क विश्वकप में अपनी टीम के साथ होंगे या नहीं, इसपर अभी भी संशय बना हुआ है. यहां तक कि खुद माइकल क्लार्क भी 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले विश्व कप के पहले मैच में खेलने को लेकर निश्चित नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 3:30 PM

एडीलेड : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क विश्वकप में अपनी टीम के साथ होंगे या नहीं, इसपर अभी भी संशय बना हुआ है. यहां तक कि खुद माइकल क्लार्क भी 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले विश्व कप के पहले मैच में खेलने को लेकर निश्चित नहीं है.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध होने को लेकर पूछे गए सवाल पर क्लार्क ने कहा, मुझे लगता है कि आपको चिकित्सा अधिकारियोंसे यह सवाल पूछना चाहिए था. मुझे इस सवाल का जवाब नहीं पता. क्लार्क ने एडीलेड में पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं पहले दिन से उनके दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं और मैं उनके सलाह एवं मार्गदर्शन की वजह से अब इस स्थिति में आकर उनका बहुत आभारी हूं. मेरा खेलना इसपर निर्भर करेगा कि उन्हें कैसा लगता है.

Next Article

Exit mobile version