चेन्नई सुपरकिंग्स बन सकता है चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड!

नयी दिल्ली : आईसीसी के चेयरमैन और इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन श्रीनिवासन आईपीएल की अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का स्थानांतरण एक नये टीम के रूप में कर सकते हैं. इंडिया सीमेंट्स की ओर से बीएसई को भेजी गयी सूचना के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी का स्थानांतरण चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:59 AM

नयी दिल्ली : आईसीसी के चेयरमैन और इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन श्रीनिवासन आईपीएल की अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का स्थानांतरण एक नये टीम के रूप में कर सकते हैं. इंडिया सीमेंट्स की ओर से बीएसई को भेजी गयी सूचना के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी का स्थानांतरण चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के रूप में करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा दिये गये हैं.

11 फरवरी को आयोजित बैठक में नयी कंपनी के गठन प्रस्तावों पर विचार किया जायेगा. इंडिया सीमेंट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 26 सिंतबर को ही उस प्रस्ताव को मंजूरी दे थी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का स्थानांतरण एक नयी कंपनी के रूप में करने का निर्णय किया गया था.

पिछले महीने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एन श्रीनिवासन को गहरा झटका दिया और हितों के टकराव को देखते हुए एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी. कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रहते हुए वे एक आईपीएल टीम का मालिकाना हक नहीं रख सकते हैं. उन्हें इन दोनों में से एक का चुनाव करना होगा.

Next Article

Exit mobile version