वर्ल्डकप से पहले मिले ब्रेक से रिफ्रेश हो गयी है टीम : धौनी
एडिलेड : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि टेस्ट एवं त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला के बाद मिले ब्रेक से टीम इंडिया को 14 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले खुद में नयी ऊर्जा भरने में मदद मिली.पिछले कुछ महीने भारतीय टीम के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. भारत […]
एडिलेड : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि टेस्ट एवं त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला के बाद मिले ब्रेक से टीम इंडिया को 14 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले खुद में नयी ऊर्जा भरने में मदद मिली.पिछले कुछ महीने भारतीय टीम के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे में एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाया. ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट श्रृंखला 2-0 से हारने के बाद भारत त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में भी जगह नहीं बना पाया.
विश्व कप एक बहुत महत्वपूर्ण अभियान है. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की टीम से अपेक्षाएं हमेशा ही बहुत होती हैं और इस बाबत सवाल पूछे जाने पर धौनी ने इसे ज्यादा तूल नहीं दिया.उन्होंने कहा, यह सबसे महत्वपूर्ण है कि 15 सदस्यीय टीम और सहायककर्मी इस समय अपेक्षाओं के बारे में ना सोचें. भारतीय कप्तान ने कहा, यह चीज सबसे महत्वपूर्ण होगी. हम प्रशंसकों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं.